
चंपावत कोतवाली में 6 आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
26 जुलाई की रात की वारदात में प्रत्याशी मनमोहन सिंह बोहरा ने 29 जुलाई को दी थी तहरीर
देवभूमि टुडे
चंपावत। शक्तिपुरबूंगा सीट से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मनमोहन सिंह बोहरा से मारपीट करने के आरोप में चौकुनीबोरा के 6 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनमोहन का आरोप है कि 26 जुलाई की रात उसके साथ मारपीट की गई। कार से सामान छीन लिया गया। उन्होंने भागकर जान बचाई।
तहरीर में कहा गया है कि 26 जुलाई की रात वह अपने घर चौकी गांव से नगर गांव निवासी मनोज अमखोलिया से मिलने जा रहे थे। रास्ते में 6 नामजद सहित कुछ अन्य युवाओं ने उन्हें रोक लिया। जबरन कार के भीतर घुसे 4 लोगों ने कार के कागजात, मोबाइल, पावर बैंक आदि निकाल लिए। फिर उन्हें बाहर खींचकर मारपीट की। आंख के नीचे, गाल, दाहिने हाथ, दाहिने पांव में चोट आई है। उन्होंने भागते हुए शोर मचाया। सिलिंगटाक व चौकी गांव से आए कुछ लाेगों ने जान बचाई। मनमोहन सिंह बोहरा का कहना है कि चुनाव में व्यस्त होने की वजह से मंगलवार शाम प्राथमिकी दे रहे हैं। कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि चैकुनीबोरा निवासी सागर महर, सुरेश बिष्ट, मोहित महर, करन बोहरा, अतुल बोहरा और तनुज सिंह के खिलाफ BNS की धारा 115 (2) और 191 (2) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच दरोगा प्रदीप जोशी को सौंपी गई है। इससे पूर्व 26 जुलाई को इसी सीट से जिला पंचायत के एक और प्रत्याशी कृष्णानंद जोशी के साथ भी कुछ लोगों ने मारपीट और लूट की। इस मामले में 27 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था।

