दून में अनशन पर चंपावत के शिक्षक…भर्ती स्थगित नहीं, निरस्त करो

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध और शत-प्रतिशत पद पदोन्नति से भरने की मांग कर रहा है राजकीय शिक्षक संघ
14 सितंबर से आमरण अनशन की दी है चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। देहरादून में चल रहे क्रमिक अनशन में 12 सितंबर को चंपावत जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने देहरादून शिक्षा निदेशालय में अनशन किया। अनशन में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी, जिला मंत्री इंदुवर जोशी, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, चंपावत ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी, लोहाघाट ब्लॉक के मंत्री गोविंद मेहता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे। वहीं जिले के तमाम शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश पर रहने का फैसला किया। वैसे भारी बारिश के चलते आज बृहस्पतिवार को इंटर तक के स्कूल भी बंद थे।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती शिक्षक हितों और उनके सम्मान के साथ कुठाराघात है। प्रधानाचार्यों के पदों को शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरा जाना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया स्थगित नहीं, पूरी तरह निरस्त की जानी चाहिए। राजकीय शिक्षक संघ ने मांगें पूरी नहीं होने पर 14 सितंबर से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाचार्य के पद उनकी पदोन्नति के पद हैं। यह वरिष्ठ साथियों का सम्मान है और कनिष्ठ साथियों का भविष्य। देहरादून में हुए विरोध प्रदर्शन में पाटी ब्लॉक के अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, गिरीश भट्ट, रंजन कफल्टिया, रवि बगौटी, पल्लव जोशी, कल्पना आर्या, भुवन शंकर पांडे, जगमोहन कालाकोटी, प्रकाश गहतोड़ी, राजेश पंत, दीपक चौड़ाकोटी, गिरीश गहतोड़ी, गिरीश जोशी, प्रकाश उपाध्याय, रितेश वर्मा सहित बड़ी सख्या में शिक्षक शामिल थे।

error: Content is protected !!