लोहाघाट के SDM का अतिरिक्त जिम्मा पाटी की SDM नितेश डांगर को
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के नए अपर जिलाधिकारी जयवर्द्धन शर्मा ने चार्ज ले लिया है। 2012 बैच के PCS अधिकारी शर्मा अब तक हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) थे। वे अल्मोड़ा के उप जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। चंपावत के अब तक के अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा को देहरादून नगर निगम में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं कल 23 दिसंबर को स्थानांतारित ADM हेमंत कुमार वर्मा और लोहाघाट की स्थानांतारित उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट को कलक्ट्रेट में डीएम नवनीत पांडे और अन्य अधिकारियों ने विदाई दी। लोहाघाट की एसडीएम के स्थानांतरण के बाद अभी किसी अधिकारी को नहीं भेजा गया है। अलबत्ता पाटी की एसडीएम नितेश डांगर को लोहाघाट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।