चंपावत के माहरा को मिली विपणन बोर्ड कर्मचारी संघ की कुमाऊं की कमान

उत्तराखंड की सभी मंडियों में खाली पदों पर तैनाती कराने के किए जाएंगे प्रयास: प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह
मनमोहन सिंह माहरा को कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष, प्रेम चंद्र पांडेय उपाध्यक्ष, नारायण सिंह राणा मंत्री, सरिता को कोषाध्यक्ष और कीर्ति जोशी को संगठन मंत्री बने
देवभूमि टुडे
चंपावत/रुद्रपुर। उत्तराखण्ड विपणन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि मंडी समिति प्रांतीय कार्यकारिणी उत्तराखंड की सभी मंडियों में खाली पदों पर तैनाती कराने के प्रयास किए जाएंगे। उत्तराखंड मंडी समिति कर्मचारी संघ की बैठक में उन्होंने कहा कि पात्र कर्मियों की पदोन्नति के लिए मुखरता के साथ आवाज उठाई जाएगी। बाद में उत्तराखंड मंडी समिति कर्मचारी संघ की कुमाऊं मंडल इकाई के चुनाव हुए। अध्यक्ष सहित सभी पांचों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। .
प्रांतीय इकाई हर माह में कम से कम एक बार मंडलीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर समस्याओं के समाधान की दिशा में काम किया जाए। नवीन मंडी स्थल रुद्रपुर में प्रांतीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में चुनाव अधिकारी मंडी सचिव विश्वविजय सिंह देव और सचिव मोहन चंद्र जोशी की देखरेख में कुमायूं मण्डल की मण्डलीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। खटीमा मंडी समिति में कार्यरत मनमोहन सिंह माहरा को मंडलीय अध्यक्ष बनाया गया है। माहरा मूल रूप से पाटी ब्लॉक के पोखरी गांव के रहने वाले हैं। प्रेम चंद्र पांडेय को उपाध्यक्ष, नारायण सिंह राणा को मंत्री, सरिता को कोषाध्यक्ष और कीर्ति जोशी को संगठन मंत्री चुना गया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांतीय महामंत्री पूरन सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा:

  1. मंडलीय स्तर के पदाधिकारियों की माह में कम से कम एक बार बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करके उसका स्कीन शॉट एवं कार्यवाही ग्रुप में डाली जाए।
  2. मंडी इकाइयां भी माह में एक बार बैठक करके, उसकी सूचना मंडलीय अध्यक्ष को देगी। मंडलीय अध्यक्ष द्वारा मंडल की सभी मंडियों से प्राप्त कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी।
  3. प्रत्येक इकाई स्तरीय कार्यकारिणी अपनी-अपनी मंडियों के कार्मिकों की लंबित सेवा संबंधी प्रकरणों की जानकारी करेंगे। जो प्रकरण समिति स्तर पर निस्तारित होने योग्य हैं, उन्हें शीघ्र ही निस्तारित कराने का प्रयास करें। यदि कोई प्रकरण उनके स्तर से निस्तारित नहीं होता है, और वो प्रकरण जो निदेशालय स्तर से निस्तारित होने है, उनको मण्डलीय/प्रांतीय कार्यकारिणी के संज्ञान में लाएंगे, जिसके कि ऐसे प्रकरणों को उसी स्तर से शीघ्र निस्तारित कराने की कार्यवाही की जाएगी।
  4. प्रत्येक इकाई स्तर पर अभी तक जो भी प्रकरण लम्बित हैं, उनकी सूची 15 दिनों के भीतर मंडलीय पदाधिकारियों को देंगे। मण
  5. मंडलीय पदाधिकारी सभी मंडियों से प्राप्त सूचनाओं को संकलित कर, उनकी पूर्ण सूची तैयार कर प्रांतीय कार्यकारिणी को उपलब्ध करायेंगे।
  6. प्रांतीय कार्यकारिणी दोनों मंडलों से प्राप्त प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही कर, लम्बित प्रकरणों को निस्तारित कराने की कार्यवाही करेंगे।
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: चंपावत के माहरा को मिली विपणन बोर्ड कर्मचारी संघ की कुमाऊं की कमान, ID: 39271

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)





Find solutions in the manual
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: चंपावत के माहरा को मिली विपणन बोर्ड कर्मचारी संघ की कुमाऊं की कमान, ID: 39271

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Ad Group: Bottom Ad 1 (26)
Placement: Bottom Ad 1 (bottom-ad-1)





Find solutions in the manual
error: Content is protected !!