पत्रकारों को फिलहाल नहीं मिलेगा I-CARD!

सूचना महानिदेशालय से अनुमति मिलने के बाद ही मिल सकेगा चंपावत के पत्रकारों को परिचय पत्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के पत्रकारों को प्रशासनिक स्तर पर मिलने वाले I-CARD फिलहाल खटाई में पड़ गए हैं। जारी करने के निर्देश 6 जुलाई को हुई जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने दिए थे। लेकिन मामले को अब सूचना महानिदेशालय भेजा गया है।
पिछले माह हुई स्थाई समिति की बैठक में पत्रकार सदस्यों ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को वीआईपी कवरेज सहित कई महत्वपूर्ण कवरेज में होने वाली दिक्कतों को उठाया था। जिसके बाद डीएम ने कवरेज में होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए कवरेज पास और मीडिया कर्मियों को स्थाई परिचय पत्र बनाने के जिला सूचना अधिकारी और सदस्य सचिव गिरिजा शंकर जोशी को निर्देश दिए गए थे। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि I-CARD बनाने के मामले को मार्गदर्शन के लिए सूचना महानिदेशालय भेजा गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही डीजी कार्यालय से अनुमति मिल जाएगी। अनुमति मिलने के बाद जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात I-CARD जारी कर दिया जाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!