छह दिन से पानी को तरसे हरम गांव के लोग
देवभूमि टुडे, राहुल महर चंपावत/तल्लादेश। गर्मी की आहट शुरू होने के साथ ही पेयाजल की किल्लत शुरू हो गई है। तल्लादेश क्षेत्र में हरम गांव के लोग पिछले छह दिनो से प्यासे हैं। इस गांव में पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं। हरम ग्राम पंचायत में पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहा हैं। इसके चलते हरम के लोगों को पांच किलोमीटर दूर नौले से पानी लाना पड़ रहा है। साथ ही पालतू जानवरों को भी नौलों में ले जाकर प्यास बुझा रहे हैं।
हरम ग्राम पंचायत के अशोक शर्मा, कुंदन सिंह, जगदीश सिंह, सुरेश शर्मा, रमेश शर्मा, बबीता देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, मनीषा महर आदि ने बताया कि हर घर नल के तहत बनी हरम ग्राम पंचायत की लाइन बीते छह दिन से खराब हैं, लेकिन प्रशासन और जल संस्थान कोई सुध नहीं ली। ग्रामीण ने जल्दी से जल्दी पानी की लाइन को ठीक नहीं किया, तो हरम ग्राम पंचायत के लोग आंदोलन की चेतावनी दी है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हेमंत फुलारा ने बताया कि खामी दूर कर जल्द ही पेयजल आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।