चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के जवान की हुई मौत, खटीमा रहते हैं परिजन
दंतेवाड़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में सोमवार को चंपावत जिले के एक अद्र्धसुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल ने खुद को एके-47 से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मृतक जवान मूल रूप से चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के बिसारी गांव का रहने वाला है और इस वक्त उनका परिवार ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में रहता है।
जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल विपिन चंद्र छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ 195 बटालियन मुख्यालय बारसूर में तैनात था। बताया गया कि 26 अगस्त की सुबह करीब 10.30 बजे हेड कांस्टेबल विपिन चंंद्र अपने बैरक में गए और राइफल से फायर कर लिया। बताते हैं कि गोली उनके गले में लगी। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान बैरक की ओर दौड़े । खून से लथपथ हेड कांस्टेबल को उठाकर जिला अस्पताल ले गए। लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल की खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। वाकये की परिजनों को सूचना दी है। वारदात के बाद परिवार में मातम छा गया है। वैसे 10 साल में 430 जवानों की मौत हो चुकी है।