देवभूमि टुडे
चंपावत। CZPA (चंपावत जिला पत्रकार एसोसिएशन) की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली की अध्यक्षता में 16 नवंबर को हुई बैठक में संगठन को सशक्त करने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया। पत्रकारों के विभिन्न मसलों पर मंत्रणा करते हुए कवरेज की सुविधा को और बेहतर कराने के लिए प्रयास करने की बात कही गई। सदस्यता शुल्क जमा कराने की अपील की गई। वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी सत्तू के संचालन में हुई बैठक में संगठन के संरक्षक गणेश दत्त पांडेय, जया पुनेठा, ललित मोहन जोशी, विनोद चतुर्वेदी, राजीव मुरारी, गिरीश बिष्ट, विनोद पाल, शुभम गौड़ आदि मौजूद थे।
CZPA से अलग किया…Free & Fair Journalist Union का होगा गठन
चंपावत। CZPA की कार्यप्रणाली से नाइत्तफाकी रखते हुए चंद्रशेखर जोशी ने खुद को संगठन से अलग कर लिया है। साथ ही नए संगठन के गठन का एलान किया गया है। नए संगठन का नाम फ्री एंड फेयर जर्नलिस्ट यूनियन होगा। नए संगठन में 23 नवंबर तक सदस्यता ली जा सकेगी। सदस्यता देने से पहले सदस्यता लेने वाले की स्क्रीनिंग की जाएगी। पत्रकार की साख, उसकी छवि के अलावा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य न हो। संगठन पांच (नसीहत, सुझाव, आलोचना, विचार-विमर्श और आत्ममंथन) तत्वों को आधार बनाकर काम करेगा। पत्रकारों के पेशेगत मुद्दों उत्पीड़न, अन्याय या पत्रकारों से संबंधित अन्य मामलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। विवाद की स्थिति में आंतरिक जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी। 23 नवंबर तक सदस्यता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संविधान दिवस 26 नवंबर को नया संगठन मूर्त रूप ले लेगा।