
अनारक्षित होगा चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी
उत्तराखंड शासन ने जारी किया आरक्षण का अंतिम प्रकाशन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा। आज 6 अगस्त को आरक्षण को लेकर संशय समाप्त हो गया है। प्रदेश भर से 42 आपत्तियां आई थी, लेकिन 1 अगस्त को जारी अनंतिम सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शासन ने आज 6 अगस्त को हरिद्वार छोड़ शेष 12 जिलों के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया।
चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा चमोली, उत्तरकाशी और नैनीताल सीट अनारक्षित होगी। अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा बागेश्वर की सीट महिला अनुसूचित जाति, पिथौरागढ़ की अनुसूचित जाति और उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होगी। आपत्तियों के कल 5 अगस्त को निस्तारण के बाद आज 6 अगस्त को आरक्षण का अंतिम प्रकाशन किया गया।




