
तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर आमबाग में एक बगीचे के नजदीक तीन लड़कों ने चंपावत के एक युवक की ठुकाई की और उसके बाद नकदी और मोबाइल फोन ले उड़े। यह युवक मेरठ के एक ढाबे में वेटर का काम करता था। युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चंपावत के मुड़ियानी गांव के अजय सिंह मेहता का कहना है कि वह रोडवेज बस से 16 जून की रात करीब साढ़े 9 बजे मेरठ से टनकपुर स्टेशन पहुंचा। रात में टैक्सी स्टैंड में चंपावत के लिए टैक्सी की तलाश कर रहा था तभी एक टैक्सी वाले ने उसे बहलाया-फुसलाया और आमबाग बगीचे की तरफ ले गए। वहां इन तीनों अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट कर 8 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन लूट कर ले गए। बचते-बचाते कोतवाली पहुंच अजय सिंह मेहता ने आपबीती सुनाई। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आज 17 जून को अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


