विकास की मांगों को सड़क पर संघर्ष समिति…पूर्व MLA का समर्थन

चंपावत के विकास से संबंधित 14 मांगों को लेकर चंपावत विकास एवं संघर्ष समिति सड़क पर
देवभूमि टुडे
चंपावत। मॉडल डिस्ट्रिक्ट चंपावत के विकास से संबंधित 14 मांगों को लेकर चंपावत विकास एवं संघर्ष समिति सड़क पर है। लेकिन अब तक इन मांगों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। आज पांचवें दिन 12 अक्टूबर को समिति के आंदोलन को कांग्रेस नेता पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बड़ेला और एडवोकेट श्याम सिंह कार्की ने धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया।
संघर्ष समिति के नेता हरेंद्र बोहरा, बसंत तड़ागी का कहना है कि इन मांगों को लेकर लंबे समय से आवाज उठाने के बावजूद कोई समाधान नहीं होने से समिति 8 अक्टूबर से आंदोलन को मजबूर हुई है। धरना देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र महर, जनार्दन चिल्कोटी, विनोद वर्मा, रजत तड़ागी, मोहन चंद्र बिष्ट, हेत राम, रमेश मनराल, हरीश चौधरी, मोहन चौधरी, सुरेश पांडेय, रमेश पुनेठा, कमल बिष्ट, पीयूष तड़ागी, आयुष तडढ़ागी, रमेश गड़कोटी, ललित मोहन भट्ट, लक्ष्मण सिंह, प्रदीप कार्की, चंद्रप्रकाश पुनेठा, निर्मला गहतोड़ी, दिवेश शर्मा, मयूख चौधरी, विनोद चौधरी, चतुर सिंह चौधरी, जगदीश खर्कवाल, भुवन चंद्र पनेरू आदि शामिल थे।
इन मांगों को लेकर आवाज उठा रही है संघर्ष समिति:
1.चंपावत में मंजूर बेस अस्पताल को वित्तीय स्वीकृति दी जाए।
2.चंपावत में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
3.गौड़ी के चौड़ाखेत पर ही झील का निर्माण हो।
4.मंच में महाविद्यालय की स्वीकृति दी जाए।
5.चंपावत में स्टेडियम बने।
6.चंपावत में शीघ्र सीवर लाइन की मंजूरी हो।
7.भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर जिला विकास प्राधिकरण के नियमों में शिथिलता दी जाए, साथ ही भवन निर्माण के लिए निशुल्क जेसीबी मशीन की इजाजत दी जाए।
8.जिले में फल एवं कृषि उत्पादनों के लिए काश्तकारों को नि:शुल्क आर्थिक सहायता दी जाए।
9.चंपावत के आईटीआई में अनावश्यक ट्रेडों को बदल नए व्यावसायिक ट्रेडों की मंजूरी मिले।
10.चंपावत-ढकना-मौरलेख-धामीसौन-खेतीखान स्वीकृत मोटर मार्ग का शीघ्र निर्माण किया जाए।
11.चंपावत-गौड़ी-किमतोली स्वीकृत मोटर मार्ग को शासनादेश के अनुरूप कम दूरी का मार्ग बनाया जाए।
12.दियूरी-चल्थी स्वीकृत मोटर मार्ग का पूर्व निर्धारित स्थल से निर्माण किया जाए।
13.मोनपोखरी-नीड़-मंच के पूर्व प्रस्तावित मोटर मार्ग को स्वीकृति प्रदान की जाए।
14.गोली से नंदोला की 8 किलोमीटर प्रस्तावित रोड को स्वीकृति प्रदान की जाए।

error: Content is protected !!