चंपावत व्यापार मंडल की मतदाता सूची में 30 मई तक हो सकेगा संशोधन, चुनाव संबंधी सभी कार्यक्रम शिवा रेजीडेंसी में होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की चंपावत नगर इकाई के चुनाव 9 जून को होंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होंगे। मतदाता सूची तैयार हो चुकी है, इसमें 30 मई तक संशोधन कराया जा सकता है। व्यापार मंडल जिला महामंत्री कमलेश राय ने बताया कि मतदाता सूची को अवलोकन के लिए मोटर स्टेशन रोड पर राय मार्ट में रखा गया है। संशोधन के लिए कोई भी व्यापारी सदस्यता रसीद दिखाकर 30 मई तक संशोधन करा सकेगा।
महामंत्री राय का कहना है कि 1 जून को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 2 जून को नामांकन तिथि, 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच और 5 जून को नाम वापसी हो सकेगी। 9 जून को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती के बाद उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव से संबंधित सभी कार्यक्रम जीआईसी तिराहे पर स्थित शिवा रेजीडेंसी में होंगे।