गणतंत्र पर सम्मान…तहसीलदार जगदीश नेगी उत्कृष्ट कार्यों के लिए हुए सम्मानित

चंपावत में डीएम नवनीत पांडे ने प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मानित
देवभूमि टुडे
चंपावत। 75वें गणतंत्र दिवस पर लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश नेगी को उत्कृष्ट शासकीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कलक्ट्रेट में डीएम नवनीत पांडे ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश नेगी के पास एक साल से चंपावत का अतिरिक्त चार्ज भी है। कुशलतापूर्वक दोहरी जिम्मेदारी निभाने वाले नेगी ने आपदा राहत कार्य में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। सितंबर 2024 में नेपाल सीमा से लागे रौसाल के पास नकेना और मटियान में आई आपदा में त्वरित कार्रवाई कर जान-माल के नुकसान को कम करने के साथ आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में योगदान दिया। मानसूनी आफत में 3 लोगोंं की मौत होने के अलावा काफी नुकसान हुआ था। उनके अलावा लोहाघाट के खंंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी को भी सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर ADM जयवर्द्धन शर्मा, CDO संजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!