SP अजय गणपति को राज्यपाल ने किया सम्मानित

लोकसभा चुनाव 2024 में उम्दा व्यवस्था व कई नई पहल के लिए सम्मानित किए गए
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के पुलिस प्रमुख अजय गणपति को पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राज्यपाल ने सम्मानित किया। गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की ओर से पुलिस अधीक्षक अजय गणपति को State Award Of Best Electoral Pravtices सम्मान से सम्मानित किया गया।
एसपी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन कराते हुए अवैध गतिविधियों एवं निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए नई पहल की गई थी। जिसमें जिले के सभी आठों थानों में आठ ड्रोन सर्विलांस टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक शैडो एरिया के बूथों में सेटेलाइट फोनो का उपयोग कर कम समय मे सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। इसके अलावा अस्थाई निर्वाचन वेबसाइट बनाकर लोगों को निर्वाचन के संबंध में जागरूक किया गया और निर्वाचन संबंधी वाहनों में निगरानी किए जाने को GPS सिस्टम लगाए गए थे।

error: Content is protected !!