
Weight Lifting में 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीता
अपर उप निरीक्षक राजकुमार परिहार ने जीते 2 स्वर्ण, बने Best Lifter
देवभूमि टुडे
चंपावत। द्वितीय प्रादेशिक, जनपद/वाहिनी पुलिस वेटलिफ्टिंग (वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं योगा) क्लस्टर प्रतियोगिता में चंपावत पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। रामनगर में 2 अगस्त से 3 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में उसने 2 स्वर्ण सहित कुल 3 पदक जीते हैं। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने विजेताओं सहित पुलिस टीम के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग (83 किग्रा वर्ग) में चंपावत के अपर उप निरीक्षक राजकुमार परिहार ने 79 किलोग्राम वर्ग भार में स्वर्ण पदक जीते। 2nd वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में चंपावत के अपर उप निरीक्षक राजकुमार परिहार को Best Lifter चुना गया। वहीं कांस्टेबल कुंदन सिंह ने पावरलिफ्टिंग (93 किग्रा भार) वर्ग में रजत पदक जीता।

