आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए पूर्वाभ्यास करा रही चंपावत पुलिस

चंपावत जिले के सभी थानों में पूर्वाभ्यास के लिए हो रहा अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन
विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों के दिशानिर्देशन में 2 पालियों में कराया जाएगा अभ्यास
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस आरक्षी (पुरुष) और PAC/RRB (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2024 की शारीरिक परीक्षा का पूर्वाभ्यास पुलिस लाइन चंपावत में कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि पूर्वाभ्यास में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चंपावत जिले के सभी थानों में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। हर दिन विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों के दिशानिर्देशन में 2 पालियों में अभ्यास कराया जाएगा। प्रशिक्षण पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा के नेतृत्व में दिया जाएगा।
1.दक्षता अभ्याय हर दिन दो पालियों (सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 बजे तक) होगा।
2.दक्षता अभ्यास में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का सर्वप्रथम हाईट, वेट व चेस्ट की माप लिया जाएगा।
3.दक्षता अभ्यास से संबंधित समस्त मापदंडों/ इवेंटों (बॉल थ्रो, लांग जंप, चिनिग अप, दंडबैठक तथा पुसअप) हेतु परीक्षार्थी प्रशिक्षित कर्मियों की देखरेख में अभ्यास करेंगे।
4.प्रत्येक सप्ताह के अंत में समस्त परीक्षार्थियों का शारीरिक मापदंड परीक्षण किया जाएगा और उनकी प्रगति रिपोर्ट बनाकर सुधार हेतु उचित व निरंतर प्रयास किया जाएगा।
5.शारीरिक अभ्यास का लाभ लेने हेतु जिले के परीक्षार्थी, जिनके द्वारा उक्त परीक्षा हेतु फार्म भरा है, हिस्सा ले सकते है।
6.साप्ताहिक टेस्ट के दिन मेडिकल सहायता हेतु जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को बुलाए जाने के लिए अनुरोध पत्र भेजा जाएगा।
7.शारीरिक दक्षता अभ्यास के लिए ग्राउंड व सभीउपकरणों को पुलिस लाइन चंपावत उपलब्ध कराएगा।
8.पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न होने के बाद भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को योग्य शिक्षकों की सहायता से पुलिस लाइन चंपावत में कक्षाएं शुरू कर लिखित परीक्षा का अभ्यास कराया जाएगा।
9.शारीरिक दक्षता अभ्यास में शामिल होने के लिए जिले के सभी थानों में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।
भर्ती परीक्षा के लिए अहर्ताएं और पदों की संख्याः
1.भर्ती के ज़रिए उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 2 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
2.इनमें से 1,600 पद पुलिस कांस्टेबल के और 400 पद PAC/RRB के हैं।
3.आवेदन का इंटर पास होना ज़रूरी है।
4.सामान्य/ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
5.पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 160 सेंटीमीटर और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
6.इस भर्ती में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!