चंपावत पुलिस टीम ने जीते 5 पदक

देहरादून में हुई थी 3 दिनी प्रादेशिक वाहिनी जूडो कलस्टर प्रतियोगिता
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की पुलिस टीम ने प्रादेशिक वाहिनी जूडो कलस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। चंपावत पुलिस टीम के खिलाड़ियों ने 5 पदक हासिल किए हैं। देहरादून में 1 सितंबर से शुरू हो 3 दिन तक हुई प्रतियोगिता में ASI रजनीश कुमार और ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनीष सनवाल के नेतृत्व में जूडो में 4 पदक और वुशु में 1 कांस्य पदक जीता।
टीम में हेड कांस्टेबल पूरन आर्या, मनोज पांडेय, कांस्टेबल कुंदन सिंह, दीपक रावत, विक्रम सिंह शामिल रहे। SP अजय गणपति ने चंपावत पुलिस टीम के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई दी है।

error: Content is protected !!