
देवीधुरा बगवाल में 9 अगस्त को ड्यूटी में तैनात थे चंपावत के पुलिस कर्मी गोकुल
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा/रुद्रपुर। बगवाल के दिन 9 अगस्त को देवीधुरा मंदिर परिसर में ड्यूटी के दौरान चोटिल पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के मूल निवासी पुलिस कर्मी का करीब एक माह पूर्व ही चंपावत स्थानांतरण हुआ था। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित तमाम पुलिस अधिकारी-कर्मियों ने निधन पर शोक जताया है।
9 अगस्त को बगवाल मेले में जवान गोकुल (41) की ड्यूटी थी। इसी दौरान छत से फिसल कर नीचे गिरने से जवान गोकुल बुरी तरह चोटिल हो गए थे। आननफानन में उन्हें चिकित्सा कैंप में प्राथमिक इलाज दिया गया। और फिर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मियों ने एंबुलेंस से 60 किलोमीटर दूर चंपावत जिला अस्पताल पहुंचाया। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि पुलिस कर्मी के सिर में काफी चोटें थी। चंपावत से उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया, लेकिन 10 अगस्त की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि गोकुल की पत्नी भी पुलिस विभाग में तैनात है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीओ शिवराज सिंह राणा, वंदना वर्मा सहित तमाम पुलिस अधिकारी-कर्मियों ने निधन पर दुख जताया है।

