सल्ट हादसे के बाद मुस्तैद हुई चंपावत पुलिस…72 वाहनों के हुए चालान

चालानी कार्रवाई का अलावा 29750 रुपये का जुर्माना भी वसूला
देवभूमि टुडे

चंपावत। अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील के मरचूला में 4 नवंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में 36 यात्रियों की एक झटके में मौत हो गई। 42 सीटर दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक सहित कुल 63 लोग सवार थे। सल्ट हादसे के बाद चंपावत पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने एडवायजरी जारी की है। साथ ही पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। सोमवार को विशेष अभियान चलाते हुए नियमों की अनदेखी करने वाले 72 वाहन चालकों के चालान काटे।
एसपी अजय गणपित ने नशे में वाहन चलाने वाले, ओवस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले और यातायात के नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 4 नवंबर को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मादक पदार्थों, नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात और पुलिस एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम और उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए 29750 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। पुलिस की सोमवार को हुई कार्रवाई से नियम तोड़ने वालों में खौफ है। लेकिन लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से पूरी संजीदगी षसे चलेगी या महज औपचारिकता रहेगी?

error: Content is protected !!