
संवेदनशीलता व समर्पण भाव से निभाएं जिम्मेदारी: SP अजय गणपति कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की रक्षा की शपथ दिलाई गई
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत पुलिस ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश-ओ-खरोस से मनाया पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। सभी से अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी, निष्ठा, संवेदनशीलता व समर्पण भाव से करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर SP गणपति ने कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की रक्षा की शपथ दिलाई।
मैडल प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मियों को बधाई भी दी गई। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और पुलिस बल की सलामी से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। चंपावत पुलिस कार्यालय में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने और टनकपुर की क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने टनकपुर कोतवाली में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना कार्यालयों में ध्वजारोहण किया।
.







