जल स्रोतों का संरक्षण करेगी पालिका: अध्यक्ष प्रेमा पांडेय

चंपावत के छतार वार्ड में चौपाल लगा सुनीं समस्याएं
नागरिकों से विकास के लिए सुझाव भी मांगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने कहा कि नगर के बुनियादी सुविधाओं को संवारने के साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए भी वृहद कार्ययोजना तैयार की जाएगी। 8 अप्रैल को उन्होंने छतार वार्ड में छतार पुनेठी विकास समिति के अध्यक्ष शंकर गिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में पालिकाध्यक्ष ने नागरिकों से वार्ड की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ विकास के लिए सुझाव भी मांगे।
लोगों ने सफाई व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने, स्ट्रीट लाइटों में सुधार सहित क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभासद प्रेमा चिलकोटी और विकास समिति ने पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। चौपाल में सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी लोकमणि पंत, सेवानिवृत्त उद्योग महाप्रबंधक जीवी जोशी, लोनिवि के सेवानिवृत्त अधिकारी एमसी जोशी, सोहन सिंह डसीला, रमेश चंद्र पुनेठा, पूर्व सभासद शंकुतला गोस्वामी, नीलम जोशी, पार्वती जोशी, पवन पांडेय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!