कुसुम कंडवाल ने चंपावत के DPO व पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए, तीन युवकों पर 2 जुलाई को चंपावत क्षेत्र की एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत। नाबालिग से गैंग रेप के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग गंभीर है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने चंपावत के पुलिस अधिकारियों और डीपीओ से फोन पर वार्ता करते हुए घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित किशोरी की सुरक्षा, देखभाल व काउंसलिंग की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए है। )चंपावत जिले के अमोड़ी क्षेत्र के तीन युवकों पर 2 जुलाई को 16 साल की नाबालिग के साथ गैंग रेप का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि तीनों आरोपियों रबीश भट्ट, संजय भट्ट और योगेश थ्वाल के खिलाफ दुष्कर्म और POCSO की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही तीनों आरोपितों को जेल भी भेज दिया गया है। बताया गया कि तीनों ही आरोपित शख्स 25 वर्ष की आयु से अधिक के हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले को गंभीर और संवेदनशील बताया। उन्होंने माता-पिता से नियमित रूप से बच्चों की मॉनिटरिंग करना जरूरी है।