चंपावत KPL फुटबॉल के फाइनल में…कल US NAGAR से भिड़ेगी

विजेता टीम को 2 लाख और उप विजेता को 1 लाख रुपए मिलेंगे
चंपावत के जीतने पर टीम के owner सी-हॉक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल 1 लाख रुपए का अपनी ओर से पुरस्कार देंगे
हल्द्वानी में हो रही फुटबॉल की कुमाऊं प्रीमियर लीग में खेल रही 6 जिलों की टीमें
देवभूमि टुडे
चंपावत/हल्द्वानी। हल्द्वानी में हो रही फुटबॉल की KPL (कुमाऊं प्रीमियर लीग) में चंपावत की टीम फाइनल में पहुंच गई है। सेमी फाइनल मुकाबले में उसने अल्मोड़ा को टाईब्रेकर में करारी शिकस्त दी। अब कल 23 मार्च को ऊधमसिंह नगर से खिताबी जंग होगी। चंपावत टीम के owner सी-हॉक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ने चंपावत की टीम के विजेता होने की दशा में चंपावत के विजेता खिलाड़ियों को एक लाख रुपए का अपनी ओर से पुरस्कार देने का ऐलान किया है। ये राशि लीग की विजेता को मिलने वाली रकम से अलग होगी। कुमाऊं प्रीमियर लीग में मंडल के सभी 6 जिलों की टीमें खेल रही हैं।
आज शनिवार को हुए सेमी फाइनल मैच में चंपावत ने अल्मोड़ा को 1 के मुकाबले 4 गोल से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी। जीत में चंपावत के गोल कीपर हर्षित बिष्ट ने शानदार बचाव कर अहम भूमिका निभाई। चंपावत की टीम इससे पूर्व नैनीताल व पिथौरागढ़ की टीम को भी हरा चुकी है। खिताबी मुकाबला कल रविवार को ऊधमसिंह नगर से होगा। विजेता टीम को 2 लाख और उप विजेता टीम को 1 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा चंपावत के विजयी होने पर टीम के owner सी-हॉक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल उसे 1 लाख रुपए का अपनी ओर से पुरस्कार देंगे। चंपावत जिले की टीम में 6 ( रितिक तड़ागी, हर्षित महर, करन पटवा, शुभम तड़ागी, विनीत कलोनी और गोल कीपर हर्षित बिष्ट) खिलाड़ी सिर्फ चंपावत शहर से है।

error: Content is protected !!