जीआईसी सड़क के बुरे हाल…आवाजाही में हो रही परेशानी

राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा ने रोड को ठीक करने का आग्रह किया
चंपावत में पेयजल लाइन बिछाने की वजह से खोदी गई रोड
देवभूमि टुडे
चंपावत। शहर में पेयजल लाइन और भूमिगत बिजली लाइन का काम चल रहा है। इस काम के पूरा होने से भविष्य में पेयजल और बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा। लेकिन इस वक्त निर्माणाधीन कार्य के बीच कई जगह सड़क के बुरे हाल है। जिससे CMT (चंपावत-मंच-तामली) रोड के शुरुआती बिंदु में वाहनों के आवागमन और पैदल आवाजाही में दुश्वारी आ रही है। नागरिकों ने रोड की दशा को बेहतर करने की मांग की है।
UUSDA (उत्तराखंड शहरी सेक्टर विकास क्षेत्र) चंपावत में पेयजल व्यवस्था के सुधारीकरण का काम कर रही है। पेयजल लाइन बिछाने के लिए चंपावत के कई शहरी क्षेत्र में सड़क को खोदा गया है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा का कहना है कि इस कारण CMT रोड में जीआईसी क्षेत्र से गंडकी नदी के पास की सड़क के बुरे हाल हैं। जिससे वाहनों से लेकर पैदल आवाजाही में परेशानी हो रही है। उन्होंने सड़क की खराब स्थिति में सुधार करने का आग्रह किया है।
वहीं UUSDA के चंपावत के परियोजना प्रबंधक अंकित आर्य का कहना है कि चंपावत नगर पालिका क्षेत्र में 120 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है। इसमें से 40 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। जीआईसी के आसपास वाले क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सड़क की मरम्मत का काम पिछले दिनों की बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है। इसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा।

खस्ताहाल रोड व हरगोविंद बोहरा।
error: Content is protected !!