
CM पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से हरी झंडी दिखा रवाना किए
देवभूमि टुडे
चंपावत/खटीमा। चंपावत जिले को 6 बायो शौचालय वैन मिले हैं। आज 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित अपने आवास से इन वैनों को हरी झंडी दिखाकर रचाना किया। CSR (Corporate Social Responsibility) के अंतर्गत ये शौचालय रेकिट और प्लान इंडिया ने दिए हैं।
बताया गया कि इन वैनों का उपयोग विख्यात पूर्णागिरि मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए किया जाएगा। इन 6 वैनों में 4 महिला एवं 4 पुरुष शौचालयों के साथ-साथ 2 चेंजिंग रूम भी उपलब्ध हैं। इनके जरिए लोगों को सुविधा के साथ सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो सकेगी। इस मौके पर चंपावत के डीएम मनीष कुमार, टनकपुर के नगर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, बनबसा की रेखा देवी के अलावा खटीमा के चेयरमैन रमेश जोशी, दर्जा मंत्री अनिल डब्बू और ऊधमसिंह नगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।



