

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजरौला के पास नामी लोक गायक की कार दूसरे वाहन से टकरा गई थी
पवनदीप के अलावा हादसे में चंपावत के दो अन्य लोग घायल
देवभूमि टुडे
चंपावत/अमरोहा/नोएडा। उत्तराखंड के नामी लोक गायक और 2015 के The Voice India और 2021 के INDIAN IDOLS के विजेता पवनदीप राजन की कार का आज 5 मई की तड़के भीषण हादसा हो गया। चंपावत से दिल्ली जा रहे पवनदीप दुर्घटना में बुरी तरह जखमी हो गए। उनके अलावा कार में सवार उनके दो अन्य साथी भी घायल हुए है। बुरी तरह से जख्मी चंपावत निवासी लोक गायक को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। ICU में भर्ती राजन के हाथ और पांव में बुरी तरह फैक्चर है। दो अन्य घायलों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोकप्रिय लोक गायक के घायल होने के बाद प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजरौला के पास पवनदीप राजन की कार 5 मई के तड़के दूसरे वाहन से टकरा गई। पवनदीप के अलावा चंपावत निवासी राहुल बोहरा और अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। कार में सवार तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
पवनदीप राजन का नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोक कलाकार पिता सुरेश राजन हादसे की जानकारी मिलने पर आननफानन में नोएडा पहुंचे। ICU में इलाज के बाद पवनदीप राजन की हालत में थोड़ा सुधार है। लेकिन हाथ-पांव में बुरी तरह फैक्चर होने से पवनदीप अगले कई महीने तक show नहीं कर सकेंगे। राजन का हालिया show अहमदाबाद में होना था, जो हादसे की वजह से अब स्थगित कर दिया गया है।


