
गुरु की भूमिका में DM मनीष कुमार
चंपावत GGIC में CM के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के बाद छात्राओं से रूबरू हुए DM
NEET या JEE की परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क ONLINE कोचिंग की मिलेगी सुविधा
देवभूमि टुडे
चंपावत। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहित करने, छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें भविष्य की राह के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से DM मनीष कुमार आज 13 अक्टूबर को एक शिक्षक के रूप में सामने आए। 15 अक्टूबर को चंपावत GGIC के ऑडोटोरियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के बाद उन्होंने इंटर की छात्राओं की कुछ देर कक्षा ली। विषय से संबंधित ही नहीं, करियर निर्माण से लेकर भविष्य में कामयाबी के सूत्र बताए।
बताया कि जनसंचार सिर्फ सूचनाओं का आदान-प्रदान ही नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता, नवाचार और सकारात्मक बदलाव का एक प्रभावशाली जरिया भी है। डीएम ने छात्रा मनीषा द्वारा लिखे गए निबंध की लेखन शैली, सोच और विषय पर पकड़ की सराहना की। उन्होंने छात्राओं से कहा गलत बोलने या गलती करने से मत डरिए, क्योंकि गलती ही सीखने की पहली सीढ़ी है। कहा कि परीक्षाओं में प्रश्न बदल सकते हैं, लेकिन आपकी समझ और तार्किकता हर परिस्थिति में आपका साथ देती है। शिक्षण सत्र के दौरान DM ने छात्राओं को खुलकर प्रश्न पूछने और चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि विचारशीलता, आत्मनिर्भरता और सशक्त नागरिकता का निर्माण है।
DM ने कहा कि छात्राएं NEET या JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहती हैं, तो उन्हें निशुल्क ऑनलाइन तैयारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बाद में डीएम ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, स्वच्छता और छात्राओं के लिए उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की। इस दौरान SDM अनुराग आर्य, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, नगर पालिका के EO भरत त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानाचार्या भुवनेश्वरी फोनिया मौजूद थे।



