एंजिल्स एकेडमी चंपावत बना समूह गान का विजेता

जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ चंपावत में समापन हुआ

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में तीन दिनी जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर फोर्ती के अनिल शर्मा और टनकपुर की गहना, प्राथमिक स्तर पर लोहाघाट के विवेक सुतेड़ी, दुबड़जैनल के वीरेंद्र नाथ और फुलारागांव की ईशिका जोशी ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। रविवार को अंतिम दिन अंत्याक्षरी, समूह गान, लोकनृत्य और योग प्रतियोगिताएं हुईं।
प्राथमिक वर्ग की अंत्याक्षरी में जौलाड़ी विजेता और ठांठा उप विजेता रहा। उच्च प्राथमिक में बिसारी विजेता और विल्देधार उप विजेता रहा। लोकनृत्य में इजड़ा विजेता और सिरमोली उप विजेता, प्राथमिक वर्ग में चंदनी विजेता और जौलाड़ी उप विजेता, योगा में सिरमोली विजेता, चौड़ा राजपुर उप विजेता रहा। समूह गान में एंजिल्स एकेडमी चंपावत विजेता और पैरामाउंट स्कूल टनकपुर उप विजेता रहा। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतियोगिता के संचालन में ब्लाँक क्रीड़ा प्रभारी शंकर दत्त भट्ट, दीप चंद्र जोशी, विनोद पांडेय, दिवाकर भट्ट, नरेश बोहरा आदि ने सहयोग किया। जीवन सिंह मेहता और बंशीधर थ्वाल के सांचालन में हुए कार्यक्रम में डीआईओ बेसिक पीएस जंगपांगी, राधेश्याम खर्कवाल, नरेंद्र अधिकारी, रमेश देव, देवीदत्त जोशी, रमेश जोशी, सुनील पांडेय, नमिता मुरारी, रूद्र सिंह बोहरा, सुधा चंद्र, कीर्तिबल्लभ भट्ट, अमित वर्मा, लक्ष्मी बोहरा, कविता बाजपेयी, ऋषिराज खर्कवाल, भुवन गड़कोटी, मीता वर्मा, पूरन लाल, रवीश पचौली आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!