RAFTING से चंपावत जिले को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचानः CM धामी

38वें राष्ट्रीय खेल: RAFTING DEMO में कर्नाटक को 2 GOLD व SSCB को तीसरा GOLD, उत्तराखंड को महिला वर्ग में SILVER मिला
टनकपुर में तीन दिनी प्रतियोगिता संपन्न, पहली बार रात की रोशनी में हुई राफ्टिंग प्रतियोगिता
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत में आयोजित राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता के आयोजन से चंपावत जिले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टनकपुर की शारदा व काली नदी में तीन दिनी राफ्टिंग डेमो स्पोर्टस के समापन मौके पर उन्होंने विजेताओं को पुरुस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में कर्नाटक का दबदबा रहा। उसने दो स्वर्ण पदक जीते। पहली बार रात की रोशनी में राफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन से नया विश्व रिकाँर्ड बनाया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन के साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा। यहां हुए आयोजन से के साथ-साथ टनकपुर भी निकट भविष्य में राफ्टिंग हब के रूप में विकसित होगा। टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इन खेलों के जरिए चंपावत का पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत खेलों के आयोजन के लिए जुटाई गई मूलभूत सुविधाओं का लाभ युवाओं को नशे से दूर रखने में भी मददगार होगा। मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने भी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए DM नवनीत पांडे ने कहा कि चंपावत के टनकपुर में देशभर के राफ्टिंग प्रतिभागियों ने अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर एशियन फैंसिंग एसोशिएशन के महासचिव राजीव मेहता, राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय, क्षेत्र पंचायत की प्रशासक रेखा देवी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, चंपावत की अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, बनबसा की पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, खटीमा के चेयरमैन रामू जोशी, SP अजय गणपति, CDO संजय कुमार सिंह, ADM जयवर्द्धन शर्मा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि, अधिकारी, खेल प्रबंधन अधिकारी और आम लोग मौजूद थे।
तीसरे दिन 10 फरवरी को RX प्रतिस्पर्धा में पुरुष, महिला व युगल स्पर्धा हुई। इस स्पर्धा में दो राफ्ट एक साथ चलाए जाते हैं। काकड़ घाट से बूम तक हुई स्पर्धा में खिलाड़ियों ने कौशल व दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में SSCB (सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) ने स्वर्ण, आंध्र प्रदेश ने रजत और जम्मू-कश्मीर ने कांस्य पदक जीता। जबकि महिला वर्ग में कर्नाटक ने स्वर्ण, मेजबान उत्तराखंड ने रजत और हरियाणा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। युगल में कर्नाटक ने स्वर्ण, महाराष्ट्र ने रजत और हिमांचल ने कांस्य जीता। निर्णायक प्रशांत कुशवाहा, बिलक्विस मीर, जयंकता सिंह, दिलीप, पदम गुलेरिया रहे। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन बिष्ट, उप जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश शर्मा, प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, सूरज पांडेय, पवनेश पाटनी, रणबहादुर मल, विजय, मनीषा, आशा, दीपक, आनंद, नरेंद्र, चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी आदि मौजूद थे।
जीप हादसे पर शोक जताया…सादगी से हुआ समापन
टनकपुर। राफ्टिंग के आयोजन स्थल टनकपुर के बूम का समापन कार्यक्रम सादगी से हुआ। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया। लोहाघाट विकासखंड के बिल्देधार में आज 10 फरवरी को अपरान्ह करीब 3 बजे बारात की जीप के खाई में लुढ़कने से ऊचौलीगोठ के दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीप दुर्घटना में मृत दोनों युवाओं के प्रति शोक संवेदना जताते हुए दुख जताया।

error: Content is protected !!