BODY BUILDING प्रतियोगिता…सौरभ, राहुल व पंकज बने विजेता

ढकना बडोला में जारी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची
शोभायात्रा और प्रसाद वितरण के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के ढकना बडोला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में मंगलवार को शोभायात्रा निकालने और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान विभिन्न खेलकूद और शैक्षिक प्रतियोगिताओं के अलावा शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता भी हुई। जीआईसी सिप्टी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य के संचालन में हुई शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में सौरभ सिंह पहले, राहुल सिंह महर दूसरे और पंकज भंडारी तीसरे स्थान पर रहे।
इससे पूर्व महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह भंडारी की अध्यक्षता और क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरन सिंह बडोला के संचालन में हुई प्राथमिक वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में युवराज चौधरी, रियान महर, विकास सिंह और बालिकाओं में सुहानी बिष्ट, आशा महरा, स्नेहा नरियाल पहले तीन स्थान में रही। बालकों की 400 मीटर दौड़ में गौरव बिष्ट, सौरभ सिंह, दीपांशु और बालिकाओं में अनीसा चौधरी, प्रेमा पांडेय, निकिता कापड़ी, 500 मीटर दौड़ में अभिषेक, दीपांशु, हिमांशु भंडारी और बालिकाओं में जानकी बिष्ट, किरन भंडारी और अंजू पहले तीन स्थान में रही। 3000 मीटर ओपन वर्ग में सुनील कुमार, प्रदीप जोशी, रोहित चौधरी और बालिकाओं में दिया चौधरी, कोमल महर और पुष्पा कठायत पहले तीन स्थान में रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जतिन नेगी, तनिष्क भंडारी और सोनी पुनेठा ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी सहित तमाम लोगों ने सहयोग किया।
भिंगराड़ा में PLV ने दी कानूनी जानकारी:
चंपावत/भिंगराड़ा। भिंगराड़ा के ऐड़ी बाल कृष्ण का तीन दिनी मेला 27 अगस्त को संपन्न हो गया। पैरा लीगल वॉलंटियर उमेश भट्ट, भुवन राम आर्या और हयात राम आर्या ने मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत की ओर से लगे कानूनी शिविर में कानूनी जानकारी दी। ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी साहित्य भी वितरित किया गया।

error: Content is protected !!