BJP जिलाध्यक्ष…विनीता फर्त्याल के अलावा 6 पुरुष नेता दौड़ में

तीनों पर्यवेक्षकों ने जानी वरिष्ठ नेताओं से राय
विनीता फर्त्याल, निर्मल माहरा, मुकेश कलखुड़िया, सुभाष बगौली, हिमेश कलखुड़िया, दीप चंद्र पाठक और गोविंद सामंत ने की है दावेदारी
2 मार्च को प्रदेश नेतृत्व को सौंपी जाएगी रिपोर्ट, 4 मार्च को सामने आ जाएगा चेहरा
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र वाले चंपावत जिले में भारतीय जनता पार्टी की कमान 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए किसके पास होगी?, इसका ऐलान 4 मार्च को हो जाएगा। पार्टी संगठन की जिले की कमान के लिए आज 28 फरवरी को पार्टी पर्यवेक्षक दर्जा मंत्री दिनेश आर्या, काशीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मल्होत्रा और पिथौरागढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया की मौजूदगी में भाजपा जिला कार्यालय में रायाशुमारी हुई। तीनों पर्यवेक्षकों ने मंडल अध्यक्षों, प्रतिनिधियों, जिले के पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों, नगर निकाय अध्यक्षों, पंचायत के निवर्तमान प्रतिनिधियों की अलग-अलग राय ली। करीब 90 लोगोंं से रायशुमारी की गई।
पर्यवेक्षकों ने बताया कि रायशुमारी के बाद वे 2 मार्च को अगले जिलाध्यक्ष को लेकर रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। और 4 मार्च को संगठन के मुखिया का निर्णय हो जाएगा। इससे पूर्व जिला चुनाव अधिकारी अनिल शाही के सम्मुख 7 नेताओं ने जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी की।
रायशुमारी रखने वालों में मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधियों के अलावा मुख्य रूप से जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, लोहाघाट के गोविंद वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय, एडवोकेट शंकरदत्त पांडेय, शिवराज कठायत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट गौरव पांडेय सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।

इन सात नेताओं ने की है दावेदारीः
1.विनीता फर्त्यालःबाराकोट ब्लाँक की निवर्तमान प्रमुख व वर्तमान में क्षेत्र पंचायत प्रशासक, प्रमुख संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुकी हैं, संगठन में सक्रिय भूमिका, तमाम विधानसभा चुनाव व उप चुनाव में बढ़चढ़ कर पार्टी प्रचार, प्रदेश से बाहर भी चुनाव प्रचार करा चुकी हैं, पिथौरागढ़ जिला सहाकारी बैंक की उपाध्याय रह चुकी हैं, मजबूत जमीनी आधार, पति बहादुर सिंह फर्त्याल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी होने के अलावा चंपावत के प्रमुख रह चुके हैं।
2.मौजूदा जिलाध्यक्ष निर्मल माहराः युवा नेता, बाराकोट के ब्लाँक प्रमुख रह चुके हैं, पिता दिवंगत हयात सिंह माहरा आपात काल में जेल गए, RSS की पृष्ठभूमि।
3.मौजूदा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया: तेज-तर्रार नेता, अच्छे वक्ता, कई बाद पंचायत में नुमाइंदगी कर चुके हैं, प्रदेश से बाहर भी पार्टी के लिए चुनाव में काम कर चुके हैं, व्यवहारकुशल।
4.पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक: संगठन का व्यापक अनुभव, तेज-तर्रार नेता, मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते हैं, चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के अकेले दावेदार हैं।
5.पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली: संगठनात्मक अनुभव, कई अहम पदों पर रह चुके हैं, सक्रिय नेता, चंपावत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष और मंडी समिति अध्यक्ष रह चुके हैं।
6.पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़ियाः संगठनात्मक अनुभव, उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में पहली और अब तक एकमात्र बार चंपावत जिले की दोनों विधानसभा सीटें जीती, लेकिन 2022 में भाजपा के विद्रोही प्रत्याशी के रूप में लोहाघाट सीट से चीनाव लड़ा, एक साल बाद फिर से भाजपा में शामिल हुए।
7.पूर्व जिला महामंत्री गोविंद सामंत: संगठन का अनुभव, ठीकठाक जमीनी आधार, व्यवहारकुशल, 2014 में कई दिग्गजों को हरा जिला पंचायत सदस्य बने, 2019 के क्षेत्र पंचायत चुनाव में पार्टी से विद्रोह करने पर निष्कासन, भाजपा को हरा अपना प्रमुख बनाया, दो साल बाद घर वापसी हुई।

ये हैं 7 दावेदार।
error: Content is protected !!