जान हथेली में रख सफर करने को मजबूर हैं लोग, सड़क की बदहाली दूर न होने पर करेंगे आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट विकासखंड का चमदेवल-जाख मोटर मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है। ग्रामीण बदहाल सड़क पर जान जोखिम में डाल सफर करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने लोनिवि और प्रशासन पर समस्या की अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए शीघ्र सड़क को न सुधारे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीण गुमान सिंह प्रथोली, प्रहलाद सिंह, संजय सिंह, मगन राम, दुर्गा सिंह, प्रेम चंद, राजेंद्र सिंह आदि का कहना है कि 3 किमी लंबा चमदेवल-जाख मोटर मार्ग में जगह-जगह गड्ढे होने से बारिश का पानी भर रहा है। इससे सड़क पर आवाजाही दुष्कर हो गई है। काफी दोपहिया वाहन रपटकर चोटिल हो चुके हैं। चौपहिया वाहनों का संचालन भी खतरनाक बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार एक तरफ सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर गांवों को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें गड्ढों से पटी हैं। बताया कि सड़क को ठीक करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन न तो विभाग और न ही प्रशासन सुध ले रहा है। इस मोटर मार्ग से जिंडी, जाख, जुजरी के ग्रामीण जान हथेली में रखकर आवाजाही कर रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन कलौनी ने बताया कि नेपाल सीमा से लगे गांवों की अधिकांश सड़कें बुरे हाल में हैं। लोगों ने शीघ्र चमदेवल-जाख मोटर मार्ग पर डामर नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विभाग भेजेगा प्रस्ताव, मिलेगी मंजूरी तो होगा कामः चमदेवल-जाख मोटर मार्ग में डामरीकरण का प्रस्ताव काफी पहले ही शासन में भेज दिया गया था। अभी प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। नए सिरे से प्रस्ताव तैयार कर दोबारा शासन को भेजा जाएगा।
पीसी नरियाल, सहायक अभियंतां, लोनिवि, लोहाघाट