


चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर, बनबसा सहित तमाम जगह अदा की गई नमाज
ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन व चैन की दुआ मांगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। ईद-उल-फितर का त्योहार चंपावत जिले में मुस्लिम भाइयों ने उल्लास से मनाया। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। कौमी एकता और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी गईं। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद था।
30 मार्च को चांद दिखने के बाद आज 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर जिले की तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। चंपावत, लोहाघाट के अलावा जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर की पुरानी जामा मस्जिद, नई जामा मस्जिद, मनिहारगोठ और बनबसा में इबादत की गई। पुरानी जामा मस्जिद में इमाम मोहम्मद एजाज, नई मस्जिद में मोहम्मद अजीम अब्दुल करीम, मनिहारगोठ की पुरानी मस्जिद में इमाम मजीदुर्रहमान, बनबसा में शमशाद हुसैन व जाकिर हुसैन ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। नगर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व चेयरमैन हर्षवद्र्धन सिंह रावत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक सहित तमाम लोगों ने ईद की बधाई दी है।




