चंपावत, टनकपुर व बनबसा में हुए रंगारंग कार्यक्रम
मानवता के कल्याण के लिए हुआ था प्रभु यीशु का जन्म
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। यीशु के त्याग और मानवता के लिए किए गए उनके कार्यों को याद किया। चंपावत के नजदीक फूलगड़ी गिरजाघर में प्रार्थना सभा हुई। इसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के भजन गाने के अलावा सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम हुए। चंपवत में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया गया। फूलगड़ी स्थित चर्च में सुबह से ही इसाई समुदाय के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। प्रार्थना सभा में पादरी राजेंद्र लाल ने प्रार्थना कराई। उन्होंने प्रभु यीशु के त्याग, बलिदान और मानवता के प्रति किए गए कामों का स्मरण कराया। इससे पूर्व 24 दिसंबर की अर्द्धरात्रि में प्रभु यीशु के जन्मदिन पर जश्न मनाया। देर रात तक चर्च में भजन-कीर्तन हुए। कार्यक्रम में निर्मल सिंह, आशीष, अर्पण, आकाश सिंह, योगेश सिंह, निशीथ, अनुग्रह, अभिषेक, अरुण, नेहा, स्मृति, अलीशा आदि शामिल थे।
टनकपुर के ज्ञानखेड़ा में मैथोडिस्ट चर्च में फादर रैबरन ईएम पाल ने प्रार्थना कराने के साथ सुख शांति की कामना की। उन्होंने प्रभु यीशु के पद चिन्हों में चलने का आह्वान किया। चर्च में भजन कीर्तन प्रस्तुत किए। इस मौके पर अनिल पैट्रिक, मीनाक्षी पैट्रिक, आलोक विलियम, एडगर मैसी, जाँन मैसी, राँबिन मैसी, माइकल जेम्स, अलका सिंह आदि मौजूद थे। सेंट जेवियर कैथोलिक चर्च में फादर चाल्र्स फ्लैरा ने प्रार्थना कराई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।