जिला पंचायत के AMA विवाद का समाधान…CDO को कमान

HIGH COURT के अंतिम निर्णय तक AMA का अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे संजय कुमार सिंह, पंचायत में एएमए विवाद के बीच शासन ने 9 अगस्त को जारी किया आदेश, अगले हफ्ते कर्मियों का दो माह का वेतन मिलेगा

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत की जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी का जिम्मा फिलहाल मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह को दिया गया है। शासन ने 9 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किए। ये नौबत पंचायत में AMA के विवाद के बाद आई। शासन के आदेश के बाद CDO ने इस अतिरिक्त जिम्मेदारी को संभाल लिया है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों की बैठक भी ली। CDO संजय कुमार सिंह ने कहा कि 16 अगस्त से देवीधुरा का 11 दिनी बगवाल मेला शुरू होगा। इस महत्वपूर्ण मेले के आयोजन को बेहतर तरीके से कराया जाएगा। कर्मचारियों का दो माह (जून और जुलाई) का लंबित वेतन अगले हफ्ते दे दिया जाएगा। चंपावत जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी । का 1 जुलाई को उत्तरकाशी स्थानांतरण हुआ था। इस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय से स्थगनादेश मिला। लेकिन शासन ने दूसरी बार 24 जुलाई को चमोली तबादला कर दिया। इस आदेश के बाद 30 जुलाई को पाटनी को स्थगनादेश मिला। इससे पूर्व पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने 25 जुलाई को पाटनी को कार्यमुक्त कर दिया और एक दिन बाद 26 जुलाई को ऊधमसिंह नगर से चंपावत स्थानांतारित एएमए तेज सिंह ने कार्यग्रहण ग्रहण कर लिया। नतीजा यह हुआ कि चंपावत में एक नहीं दो-दो एएमए हो गए। जिला पंचायत के इस विवाद से कार्य प्रभावित हो रहा था। इससे बचने के लिए 7 अगस्त को डीएम के पत्र के बाद शासन ने CDO को ये जिम्मेदारी दी है।

CDO संजय कुमार सिंह।
error: Content is protected !!