CBSE के RESULT को 8 दिनों का इंतजार और…

20 मई के बाद जारी होगा 10th व 12th का परीक्षा परिणाम

देवभूमि टुडे

दिल्ली। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की 10th, 12th का Result 20 मई के बाद घोषित होगा। इस बार भी TOPPERS LIST जारी नहीं की जाएगी। CBSE की ओर से हाईस्कूल एवं इंटर के परीक्षा परिणाम से संबंधित ये जानकारी official website (cbse.gov.in) पर दी गई है।

इसके मुताबिक नतीजे 20 मई के बाद कभी भी घोषित हो सकते हैं। परीक्षा परिणाम online माध्यम से जारी किए जाएंगे। इस वर्ष भी टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं होगी। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थी वेबसाइट, एसएमएस या डिजिलॉकर की वेबसाइट एवं ऐप के जरिए नतीजे चेक कर सकेंगे। cbse ने 2023 से टाँपर्स लिस्ट जारी करना बंद किया है। इसकी वजह बोर्ड की ओर से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को खत्म करने की मंशा है। हाईस्कूल की परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से 13 मार्च तक और इंटर की 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 39 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
ऐसे चेक किया जा सकेगा RESULT:
सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट के होम पेज पर अपनी कक्षा (10 अथवा 12) पर click करना होगा। अब नए पेज पर ROLL NUMBER व PASSWORD दर्ज कर सबमिट करना होगा। इसके बाद MARKSHEET स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी। जहां से इसे download किया जा सकेगा।
COMPARTMENT परीक्षा दे सकेंगे FAIL परीक्षार्थीः दो विषयों में फेल होने वाले अभ्यर्थी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उनके पास RECHECK का विकल्प भी होगा।

error: Content is protected !!