CBSE RESULT 10th में पीयूष रहे नंबर वन…पूर्णागिरि धाम के पुजारी पंडित सुभाष पांडेय के बेटे निखिल 12th में 96.60% अंक लाए

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) की दसवीं की परीक्षा में मानेश्वर होली विजडम स्कूल के पीयूष सुतेड़ी ने 97.60% अंकों के साथ चंपावत जिले में शीर्ष पर रहे। वहीं इंटर बोर्ड में पूर्णागिरि धाम के पुजारी पंडित सुभाष पांडेय व गृहणी मां मंजू देवी के बेटे निखिल पांडेय ने शानदार प्रदर्शन किया है। केंद्रीय विद्यालय एक में पढ़ने वाले निखिल ने 96.60% अंक हासिल किए हैं। कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर बानने का लक्ष्य बनाने वाले निखिल ने कंप्यूटर साइंस में 99% अंक प्राप्त किए हैं।

प्रतिभाः पीयूष सुतेड़ी व निखिल पांडेय।
error: Content is protected !!