


हरिद्वार से पकड़े गए आरोपित युवक और किशोरी
किशोरी का मेडिकल परीक्षण कर परिजनों के सुपुर्द किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में एक युवक पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपित युवक और किशोरी हरिद्वार से पकड़े गए। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
21 मार्च को टनकपुर के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनकी 16 वर्षीय पौत्री 20 मार्च की सुबह घर से बाजार को निकली थी। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज की थी। पूछताछ करने के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक टनकपुर निवासी हाशिम (20) को किशोरी के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। मेडिकल परीक्षण के बाद किशोरी को घर भेज दिया। टनकपुर पुलिस के मुताबिक आरोपित हाशिम पर पूर्व में पंजीकृत गुमशुदगी की धारा में 137 (2), 87, 65 और POCSO एक्ट बढ़ा दी गई है।


