


टनकपुर बैराज मार्ग पर ई-रिक्शा को टक्कर मार 6 श्रद्धालु घायल किए थे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पुलिस ने शराब पीकर डंपर चलाने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की हैं। इस डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी। जिसमें 6 श्रद्धालु जख्मी हो गए थे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर मुकदमा करने के साथ ही डंपर को भी सीज कर दिया है। 6 अप्रैल को टाकपुर के बैराज मार्ग पर बाबा सिद्धनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के ई- रिक्शा को डंपर संख्या (यूके 03सीए 2150) ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में 6 श्रद्धालु घायल हो गए थे। टनकपुर पुलिस के मुताबिक डंपर चालक आदेश कुमार उर्फ आदित्य निवासी वार्ड नंबर एक टनकपुर के खिलाफ MV Act 185, 207, 202 के तहत कार्रवाई कर डंपर सीज कर दिया गया है।


