टैक्सी चालक की हत्या के 3 आरोपियों पर मुकदमा…तीनों आरोपी हिरासत में  

पोस्टमार्टम के बाद टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा का टनकपुर शारदा घाट में अंतिम संस्कार हुआ
26 दिसंबर की देर शाम टनकपुर के पीलीभीत चुंगी के पास मामूली विवाद के बाद हुई थी टैक्सी चालक की हत्या
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। 26 दिसंबर की देर शाम टनकपुर के पीलीभीत चुंगी के पास मामूली विवाद के बाद टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा को चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के बाद 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र मिश्रा का शारदा घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
26 दिसंबर की देर शाम पीलीभीत चुंगी के पास वार्ड नंबर पांच टनकपुर निवासी टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा की बिचई गांव निवासी हरीश भट्ट से किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद चाकू घोंपकर हत्या हो गई थी। आरोप है कि हत्या में हरीश भट्ट के साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर घायल के भाई देवेंद्र मिश्रा आननफानन में नरेंद्र को अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो गई। रात में ही मृतक के भाई की ओर से लिखाई गई नामजद रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपित हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेंद्र भट्ट को हिरासत में ले लिया। तीनों के खिलाफ टनकपुर थाने में BNS की धारा 103 (1) 61 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

नरेंद्र मिश्रा। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!