प्रशिक्षण में हुड़दग करने वाले नशेड़ी कर्मी पर हुआ केस

प्रशिक्षण में व्यवधान करने का है आरोप
चंपावत के मुख्य शिक्षाधिकारी की तहरीर पर आरोपी बाबू के खिलाफ कोतवाली में हुआ मुकदमा
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान चंपावत जीजीआईसी के प्रशिक्षण सभागार में 9 अप्रैल को हंगामा करने वाले कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट की तहरीर पर 9 अप्रैल की रात को ये मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोप है कि पीठासीन अधिकारी और मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में व्यवधान करने वाला जीआईसी धूनाघाट का कर्मचारी शराब पीकर हंगामा काट रहा था। चंपावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धूनाघाट जीआईसी के वरिष्ठ सहायक जीवननाथ महंत के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान इस कर्मी ने बवाल काटा था।

error: Content is protected !!