BJYM के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित 3 पर नामजद मुकदमा…15 से 20 अज्ञात पर भी केस

पुलिस की जांच भी शुरू
पाटी थाने का घेराव करना और देवीधुरा चौकी प्रभारी का पुतला दहन करने का है आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी थाने का घेराव करना और देवीधुरा चौकी प्रभारी का पुतला दहन करना भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष को भारी पड़ा। अध्यक्ष सहित 15 से 20 लोगों पर पुलिस ने मार्च को शांतिभंग, सरकारी काम में व्यवधान डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
11 मार्च की रात दो पक्षों की मारपीट होने पर 12 मार्च को मामला सुलझाने के दौरान देवीधुरा के चौकी प्रभारी तेज कुमार से बहस होने पर विवाद शुरू हुआ था। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज पाटनी ने ये सारा घटनाक्रम अब फेसबुक पेज में लोड किया है। वहीं कल 16 मार्च को पाटी स्टेशन में युवाओं ने बलराज पाटनी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी का पुतला दहन किया था। जांच अधिकारी रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के मुताबिक मामले में BNS की धारा 131,191/2, 221, 352, 356, 351(2), 352 (3) के तहत बलराज पाटनी, आशीष बिष्ट, यशपाल बोहरा सहित 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आज सोमवार को जांच अधिकारी ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!