दो नामजद और सात अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किया गया है मुकदमा
चंपावत के कोतवाल से मुलाकात कर सिख संगत ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। रीठा साहिब गुरुद्वारे जा रहे तीर्थयात्रियों के साथ धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर 8 जून को हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। 9 जून को सिख संगत ने चंपावत के कोतवाल से मिलकर तीर्थयात्रियों के साथ हुई मारपीट की जानकारी दी और ऐसी करतूत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पिटाई में चोटिल एक तीर्थ यात्री की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले में प्रभारी SP शिवराज सिंह राणा ने कहा कि जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तीर्थयात्री भूपेंदर सिंह पुत्र सलविंदर सिंह, निवासी आदर्श कालोनी सितारगंज ने चंपावत कोतवाली में पिटाई करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि शनिवार को स्कूल बस, एक कार व एक बाइक से शैक्षिक भ्रमण पर सितारगंज से रीठा साहिब गुरुद्वारा दर्शन के लिए जा रहे थे। लधौली नामक स्थान पर संजय सिंह फर्त्याल उर्फ अलबेला, दीपक और उनके सात से आठ अन्य साथियों ने वाहन रोकर धारदार हथियारों, पत्थरों और लाठी डंडों से स्कूली बच्चों और उनके साथ आए तीर्थ यात्रियों पर हमला बोल दिया। हमले में भूपेंद्र सिंह पुत्र सलविंदर सिंह, अर्शदीप सिंह पुत्र सुखचरण सिंह, निवासी सितारगंज चोटिल हो गए। बताया कि हमलावरों ने स्कूल बस सहित अन्य वाहनों में पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी लोगों ने जंगल की ओर भागकर अपने को बचाया। कहा कि बस में हमला करने से कुछ स्कूली बच्चों को भी छुटपुट चोट आई है। हमलावर जान से मारने की नियत से पहले से ही हथियारों से लैस होकर आए थे।
तहरीर के आधार पर दो नामजद ( संजय फर्त्याल व दीपक) और शेष अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148, 307 व 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में संजय फर्त्याल हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। सिख संगत ने भी कोतवाल योगेश उपाध्याय से मुलाकात कर आरोपी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की जांच एसएसआई बीसी आर्या करेंगे।
दोनों पक्षों ने लगाए आरोप, एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा
चंपावत/लोहाघाट। रीठा साहिब दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों और बारातियों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर तहरीर के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात पुलिस की ओर से कही जा रही है। रविवार को गदरपुर से आए तीर्थयात्री गौरव कांबोज ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम को वह अपने 12 साथियों के साथ मोटर साइकिल से रीठा साहिब दर्शन के बाद वापस आ रहे थे। ज्योस्यूड़ा के पास बारात की कार से ओवरटेक करना चाहा, तो उन्होंने पास नहीं दिया, उल्टा गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में प्रिंस, आकाश, रंजीत एवं हर्ष को चोंटे आई। बताया कि बारातियों ने उनके वाहनों में भी तोडफ़ोड़ कर बाइक को खाई में धकेल दिया। प्रभारी एसओ चेतन रावत के मुताबिक तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जीवन सिंह, निवासी जैंती सुनाड़ी, थाना लमगड़ा अल्मोड़ा ने भी थाने में तहरीर दी है। कहा है कि वह जैंती अल्मोड़ा से मनोज सिंह के साथ अपनी कार नैक्सोन से बिशंग से बारात में रीठा साहिब जा रहे थे। ज्योस्यूड़ा के पास रीठासाहिब से आ रहे तीर्थ यात्रियों ने पास देने के मामले में उनके साथ मारपीट कर दी। उन्होंने कार के आगे और पीछे का शीशा तोड़ दिया। मनोज के सिर में कड़े से मारा और सोने के चेन गुम हो गई। पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर के बाद अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 427 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई अंजू यादव कर रही हैं।
ये हैं मामला:
ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर से 10 से 12 बाइक सवार श्रद्धालुओं का जत्था 8 जून को गुरुद्वारा रीठासाहिब जा रहा था। इसी बीच ज्योसूड़ा के पास उनकी बिशंग से गई बारात के कुछ बारातियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। तीर्थयात्रियों की संख्या ज्यादा होने से उन्होंने बारातियों को पीटा। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग और अन्य बाराती भी वहां पहुंच गए और उन्होंने तीर्थयात्रियों की धुनाई कर दी। इसी दौरान एक तीर्थयात्री की बाइक भी सड़क से नीचे गिरा दी गई। घटना शांत भी नहीं हुई थी कि आधे घंटे बाद सितारगंज से एक स्कूली बस, कार और एक बाइक में तीर्थयात्री रीठा साहिब की ओर जा रहे थे। तभी पिटाई की फिर से वारदात हो गई।