नकाबपोश लुटेरे पर CASE…आरोपी की तलाश में छान दिए जंगल

आरोपी को पकड़ने के लिए 7 टीमें बनाई गईं, देवीधुरा बाजार क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले, एक संदिग्ध से पूछताछ
देवीधुरा के पास 3 अक्टूबर को घास काट रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर लूटा था गलोबंद
देवभूमि टुड
चंपावत/देवीधुरा। शारदीय नवरात्र के पहले दिन बुजुर्ग महिला से चाकू से हमला कर ढाई तोले सोने का गलोबंद लूटने वाले अनजान लुटेरे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज होने के साथ ही अज्ञात आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस ने तगड़ा जाल बिछाया है। पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 7 टीमें गठित की गई हैं।
बृहस्पतिवार रात को पुलिस और स्थानीय लोगों ने वालिक चौकी से लेकर ढोलीगांव, देवीधुरा क्षेत्र में कनवाड़, पखौटी और गर्सलेख तक जंगल छाने, लेकिन तमाम कवायद कामयाबी से दूर रही। वहीं शुक्रवार को देवीधुरा बाजार क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। एक संभावित संदिग्ध व्यक्ति देवीधुरा स्टेशन और बाजार में घूमता नजर भी आ रहा है। संदिग्ध व्यक्ति को लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
65 साल की बिशनी देवी के बेटे शिवराज सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार अपरान्ह में उसकी मां बिशनी देवी अपनी 13 वर्षीय पौत्री के साथ देवीधुरा के पास केदारनाथ क्षेत्र में एक खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान काले कपड़े से मुंह बंद करके आए एक नकाबपोश ने चाकू से मां के हाथ और मुंह पर हमला कर घायल कर दिया। और गले से ढाई तोले का गलोबंद निकाल कर भाग गया। थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी का दावा है कि पुलिस शीघ्र ही लुटेरे को दबोच चोरी का खुलासा कर लेगी।

बिशनी देवी।
error: Content is protected !!