CRIME…मारपीट में पति, पत्नी और पुत्र के खिलाफ केस

चंपावत के मुड़ियानी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के मुड़ियानी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया। पीड़ित ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों (पति, पत्नी और पुत्र) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक चंपावत से चार किमी दूर मुड़ियानी गांव में बीते सोमवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई। प्रभारी कोतवाल भुवन आर्या ने बताया कि मुड़ियानी निवासी किशन सिंह मेहरा का आरोप है कि गांव के ही लक्ष्मण सिंह, उनकी पत्नी सरस्वती देवी और पुत्र अजय मेहरा के साथ मारपीट, गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि तीनों आरोपी पति, पत्नी और पुत्र हैं। एसआई राजेश मिश्रा को मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!