सेवायोजन विभाग की ओर से चंपावत जीआईसी में आयोजित करियर काउंसलिंग, 75 छात्र-छात्राओं ने जाने करिअर के टिप्स
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला सेवायोजन विभाग की ओर से चंपावत जीआईसी में आयोजित करियर काउंसलिंग में भविष्य निर्माण के टिप्स दिए गए। प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम बताते हुए कहा कि इन इम्तिहान में सफल होने के लिए सही दिशा में निरंतर मेहनत जरूरी है। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने छात्रों को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास संबंधी सूचना और मार्गदर्शन के लिए सेवायोजन विभाग के प्रयासों की जानकारी दी।
छात्रों के करिअर से जुड़ी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान करने के साथ छात्रों द्वारा पूछे विभिन्न प्रकार के करिअर संबंधी सवालों के उत्तर दिए गए। कार्यक्रम में 75 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केएस सौन, दिनेश चंद्र जोशी, मनोज जोशी आदि मौजूद थे।