NH पर कार लुढ़की…5 जख्मी

टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी के पास हुई दुर्घटना
काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी कार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी के पास एक कार एकाएक बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 यात्री घायल हो गए। सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए टनकपुर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार (UK 05 8191) रविवार अपरान्ह NH पर अमोड़ी-स्वांला के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी मिलने के बाद चल्थी पुलिस चौकी से पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। सभी चोटिल यात्रियों को टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया। काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही कार में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे।

error: Content is protected !!