

इज्जतनगर के तीन अन्य लोग घायल, दो को हायर सेंटर रेफर किया
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास हुआ कार हादसा, पिथौरागढ़ जा रहे थे सैलानी
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास पिथौरागढ़ जा रहे बरेली जिले के पर्यटकों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के खाई में गिरने से एक सैलानी की मौत और 3 ल घायल हो गए। बरेली जिले के इज्जत नगर निवासी सभी चारों घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है।
आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही एक कार (UP 25 DE 1485) बेकाबू होकर 9 मई की सुबह 5.30 बजे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास खाई में लुढ़क गई। कार में चालक सहित चार यात्री सवार थे। एंबुलेंस से सभी चारों यात्रियों को टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान मनोज (27) पुत्र तेजपाल की मौत हो गई। अर्पित गंगवार (27), जोगेंद्र राजपूत (22) और अमन यादव (26) घायल हो गए। टनकपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बुरी तरह जख्मी दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।




