आदि कैलाश से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी…चार तीर्थयात्री घायल


तीन यात्री गंभीर रूप से चोटिल, हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश AIIMS भेजे गए घायल
देवभूमि टुडे
आदि कैलाश (पिथौरागढ़)। भगवान भोले के धाम आदि कैलाश के दर्शन के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कुटी ज्योलिंगकांग के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से चोटिल तीन यात्रियों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया।
23 मई के अपरान्ह आदि कैलाश के दर्शन के बाद लौट रहा श्रद्धालुओं की टाटा हेरियर कार (यूके 08ए एक्स 8200) बेकाबू होकर कुटी से एक किलोमीटर आगे खाई में लुढ़क गई। हादसे में रंजू (44), संदीप रोहिला (44), अवनीश कुमार (45) और पूजा सिंह (42) जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय नागरिक, पुलिस और आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी के जवानों ने घायलों को खाई से निकालकर दूसरे वाहनों से गुंजी पहुंचाया। हादसे में तीन श्रद्धालु (रंजू, पूजा और अवनीश) को अधिक चोटें आई हैं। प्रशासन ने तीनों गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा। जबकि चौथे घायल संदीप रोहिला की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्हें गुंजी से सड़क मार्ग से धारचूला भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचएस हयांकी के मुताबिक घायल श्रद्धालु हरिद्वार में मेडिकल कर्मी हैं।
सातवीं वाहिनी आईटीबीपी के कुटी प्रभारी राम प्रताप और पुलिस के चौकी प्रभारी जगत सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सातवीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडेंट परमिंदर सिंह के मुताबिक सभी यात्री आदि कैलाश की यात्रा कर वापस आ रहे थे।

error: Content is protected !!