NH पर डिवाइडर से टकराई कार…बड़ा हादसा टला

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग के पास आज 4 अगस्त की शाम एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे, जो मामूली रूप से चोटिल हो गए। अलबत्ता क्रश बैरियर की वजह से कार खाई में लुढ़कने से बच गई। सोमवार शाम को टनकपुर की ओर जा रही एक कार (यूके 06- 2186) का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उसी दौरान कार से चंपावत की ओर आ रहे शिक्षक नीरज वर्मा ने मदद की। उन्होंने बचाव करने के साथ फौरन पुलिस को सूचना दी। चल्थी पुलिस चौकी के मुताबिक दुर्घटना में कार सवारों को मामूली चोट पहुंची है। सभी सुरक्षित है।

error: Content is protected !!